PAN Card से हर व्यक्ति की कोई ना कोई आवश्यकता जुड़ी हुई है. ऐसे में नागरिकों को PAN Card बनवाने में 1 माह तक का भी समय लग जाता है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से वित्त मनरी निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 में एक नयी सुविधा को आरम्भ किया था. उस योजना के माध्यम से व्यक्ति विस्तृत आवेदन पत्र जमा किये बिना अपने आधार कार्ड के माध्यम से Instant PAN Card Number प्राप्त कर सकता है, जिसे Instant PAN Card Through Aadhaar नाम से जाना जाता है.
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य व्यक्तियों के लिए PAN आवंटन प्रकिया को सरल बनाना है. इसके मध्यम से आप केवल 10 मिनट में सॉफ्ट कॉपी प्रारूप में तत्काल ई-पैन मुक्त में प्राप्त कर सकते हो. अगर आपको संदेह है कि ई-पैन सभी कार्यों के लिए काम करेगा तो इसका जवाब आपको यही जानने को मिल जाएगी. तत्काल में बना ई-पैन उन सभी कार्यों को पूरा कर सकता है जिन कार्यों के किये PAN Card Number की आवश्यकता पड़ती है.
Read More:- राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना 2021 आवेदन
सामान्यतः पैन कार्ड निम्नलिखित उद्देश्यों में अनिवार्य है जैसे:- आयकर का भुगतान, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना, आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करना, बैंक खाता या डीमैट खाता खोलना, इत्यादि. आप इन सभी कार्यों को अंजाम देने के लिए ई-पैन को भी इस्तेमाल कर सकते हो. ई-पैन का उपयोग उसी प्रकार होगा, जिस प्रकार से पैन कार्ड का करते है.
Table of Contents
Instant PAN Card Through Aadhaar
ई-पैन का ये नया प्रावधान उन व्यक्तियों के लिए है जिनके पास पहले से ही वैध आधार कार्ड है. इसे प्राप्त करने एक लिए आवेदकों को सामान्य मामलों की तरह विस्तृत आवेदन पत्र जमा कराने की आवश्यकता नहीं होगी. तत्काल में प्राप्त हुआ ई-पैन बिना किसी शुल्क के PDF Format में आपके E-mail पते पर भेज दिया जायेगा.
नोट:- PDF फाइल में एक QR कोड होता है जिसमें आवेदक की demographic details होती है, जैसे:- आवेदक का नाम, जन्म तिथि, आवेदक की तस्वीर आदि. ई-पैन डाउनलोड करने के लिए आप आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल से 15 अंकों की पावती संख्या को इस्तेमाल कर सकते है. फिर ई-पैन की सॉफ्ट कॉपी आपके रजिस्टर्ड ईमेल पते पर भेज दी जाएगी.
आप ई-पैन आवेदन करने के लिए NSDL और UTITSL जैसी Website का उपयोग कर सकते है, लेकिन इस वेबसाइटों पर आपको शुल्क देना पड़ेगा. वहीं, दूसरी तरफ, आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल से मुक्त में ई-पैन प्राप्त कर सकते हो.
नोट:- अगर आप इस तरीको को फॉलो करके पैन के लिए आवेदन करते हो तो आपका आधार आटोमेटिक PAN से लिंक हो जायेगा.
Read More:- राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
Requirements of Instant PAN Facility
Instant Pan Card प्राप्त करने के लिए नीचे निम्नलिखित रिक्वायरमेंट्स दिए हुए है. इन निम्नलिखित रिक्वायरमेंट्स को फॉलो करके आप ई-केवाईसी के माध्यम से तत्काल ई-पैन प्राप्त कर सकते है:-
- वैध आधार संख्या होना अनिवार्य है. (पहले से कभी किसी पैन से आधार नंबर जुड़ा नहीं होना चाहिए)
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ें होने चाहिए.
- आधार के माध्यम से तत्काल पैन प्राप्त करना एक पेपर लेस (कागज रहित) प्रकिया है, इसी कारण आवेदकों को किसी प्रकार का केवाईसी दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है.
- आवेदक एक से अधिक पैन नहीं रख सकता. अगर वो ऐसा करता है तो आवेदक को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 272 बी (1) के प्रावधान के तहत सजा का प्रावधान है.
आधार के माध्यम से तत्काल पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Instant PAN Card Through Aadhaar)
स्टेप 1: सबसे पहले आईटी विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये (www.incometax.gov.in)
स्टेप 2: तत्काल पैन आवंटन पेज पर रीडायरेक्ट करने के लिए होम पर मौजूद Quick Links section पर Instant Pan Card पर क्लिक करे.
स्टेप 3: अब आपको Get New e-PAN विकल्प कर क्लिक करना है.
स्टेप 4: तत्काल पैन आवंटन के लिए अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे, इसके निचे “मैं पुष्टि करता हूँ कि” चेक बॉक्स पर टिक करे और फिर Continue विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करे. UIDAI के साथ अपने आधार की जानकारी से सहमत होने के बाद “मान्य आधार ओटीपी और जारी रखें” विकल्प कर क्लिक करे.
स्टेप 6: आपको पुनः आधार OTP वेरीफाई पृष्ट पर रीडायरेक्ट कर दिया जायेगा. यहाँ आपको नियम और शर्तों को स्वीकार करने के लिए चेक बॉक्स पर टिक करके “जारी रखें” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 7: OTP दर्ज करे और “जारी रखें” विकल्प के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करे.
स्टेप 8: आगे अधर आपको ईमेल आईडी मानी नहीं है तो “ईमेल आईडी सत्यापित करें” विकल्प पर क्लिक करना है. फिर चेक बॉक्स का चयन करके “जारी रखें” विकल्प पर क्लिक करें.
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद यानि सत्यापन के बाद आपको अपना आधार विवरण जमा करने के लिए एक Acknowledgement Number दिया जायेगा. जिससे आप अपना आधार नंबर दर्ज करके पैन आवंटन स्थिति को देख सकते हो.
How to Check Status/Download Instant PAN
अगर आप Instant PAN Card Through Aadhaar के लिए अप्लाई कर चुके हो और आपके पास सत्यापन होने के बाद Acknowledgement Number भी है तो ऐसी स्थिति में आप How to Check Status/Download Instant PAN यानि कि कैसे Instant PAN Download / Status चेक कर सकते हो, उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी निम्नानुसार दी गयी है:-
स्टेप 1: सबसे पहले आईटी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये. (www.incometax.gov.in)
स्टेप 2: यहाँ होम पर Quick Links के section में इंस्टेंट ई-पैन विकल्प का चयन करे.
स्टेप 3: यहाँ “चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन” पर Continue बटन पर क्लिक करे.
स्टेप 4: यहाँ अपना आधार नंबर दर्ज करके Captcha दर्ज करे. इसके बाद, “सबमिट” आइकॉन पर क्लिक करे.
स्टेप 5: निर्धारित समय सीमा के भीतर आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करे. फिर चेक बॉक्स का चयन करके, अगले पेज पर जाने के लिए Continue बटन पर क्लिक करे.
स्टेप 6: आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जायेगा जिससे आप अपने पैन आवंटन की स्थिति को जाँच सकते है.
स्टेप 7: पैन आवंटन सक्सेसफुल होने की स्थिति में, आपको PAN फाइल को Download करने के लिए 10 मिनट के अन्दर एक PDF Link भेज दी जाएगी.
नोट:- आपको प्राप्त होने वाली पैन वाली PDF फाइल पासवर्ड में सुरक्षित है. PDF फाइल को खोलने के लिए आपको पासवर्ड के रूप में अपनी जन्मतिथि “DDMMYYYY” फॉर्मेट का इस्तेमाल करना है. डाउनलोड होने के बाद आपका पैन कुछ इस तरह से दिखाई देगा, लेकिन हमने यहाँ पर Blank / Sample पैन फाइल अटेच किया है.