Rajasthan Board Duplicate Marksheet:- दोस्तों, भारत सरकार द्वारा शिक्षा को सभी के लिए अनिवार्य किया गया है. चाहे वो, गरीब हो या अमीर हो. इसीलिए, सरकार द्वारा कई सरकारी विद्यालयों और विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है. यहाँ हम जानने वाले है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओरिजिनल मार्कशीट खो जाने के बाद Rajasthan Board Duplicate Marksheet (राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट) कैसे प्राप्त करें.
अगर अपने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (Rbse Ajmer) से 10th या 12th की एग्जाम पास की है और स्कूल से मिली मार्कशीट आपसे कही पर खो गयी है, तो ऐसी स्थिति में आप राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट (Rajasthan Board Duplicate Marksheet) किस प्रकार प्राप्त करेंगे, इन सबके बारे में हम जानने वाले है.
Rajasthan Board Duplicate Marksheet कैसे प्राप्त करे?
राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित प्रकिया को फॉलो करना पड़ेगा, जो आपके नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गयी है:-
- सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (RBSE Ajmer) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये. (https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/)

- होम पेज पर आपको Online applicaton for duplicate documents and fees payments for correction लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- ये आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट कर देगा.

- अगले पेज पर Fill Application Form For Duplicate Document दिखेगा, उस पर क्लिक करे.
- यहाँ आपके सामने एक फॉर्म आएगा, उस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण इनफार्मेशन को भरे.

- फॉर्म के नीचे अपने आधार नंबर डाले और आधार कार्ड की फोटो भी अपलोड करे.
- इसके बाद, Payment Mode का चयन करके, SAVE पर क्लिक करे.

- हमें एक Preview फॉर्म दिखाई देगा, उसमें अपनी जानकारी को चेक कर लेवे.
- अगर आपके द्वारा भरी हुई इनफार्मेशन सही है तो Make payment पर क्लिक करे, अन्यथा होम पर क्लिक करे.

- जैसे ही Make payment पर क्लिक करोगे, तो आपके सामने Payment Mode में 3 आप्शन दिखाई देंगे. (डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड)

- हमने डेबिट कार्ड को सेलेक्ट किया. उसके बाद, अपनी ट्रांसजेक्शन आईडी तथा Amount को भरे.
- फिर इन दोनों बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा अपना नाम सही से भरकर Proceed Now पर क्लिक करें.

- अब, डेबिट कार्ड की डिटेल्स भरकर इंस्टेंट पेमेंट करने के लिए Continue पर क्लिक करे.
- फिर, बैंक से प्राप्त ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को दर्ज करके Payment कर देवे.

- जैसे ही Payment हो जायेगा, आपको Successfully का मेसेज प्राप्त होगा.
इतना होने के बाद, Rajasthan Board Duplicate Marksheet (राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट) प्राप्त करने के लिए आपको थोड़े बहुत स्टेप्स को और फॉलो करना पड़ेगा, जो निम्न प्रकार है:-
- पेमेंट होने के बाद, आप Back आकर View Your Challan Status and Update here पर क्लिक करे.

- आपको पेमेंट होने के बाद एक Challann Number प्राप्त होगा, उसे यहाँ दर्ज कर देवे.

- इसके बाद, आपके दर्ज किये Adress पर 15 दिन के अन्दर Rajasthan Board Duplicate Marksheet आ जायेगा.
नोट:- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Marksheet (राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट) प्राप्त करने का शुल्क 200 रूपये निर्धारित किया गया है.
हमने क्या सीखा?
दोस्तों, आज के इस लेख में हमने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के बारे में जाना. राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट (Rajasthan Board Duplicate Marksheet) प्राप्त करने के लिए हमने स्टेप्स को हमने ध्यानपूर्वक और सरलता पूर्वक आपको बताया है. इसके साथ ही, हमने Rajasthan Board Duplicate Marksheet प्राप्त करने में खर्च होने वाले शुल्क के बारे में भी जाना है.